मार्क जुकरबर्ग का बड़ा ऐलान, दो नए Llama AI मॉडल्स होंगे लॉच

two new Llama AI models will be launched

मार्क जुकरबर्ग का बड़ा ऐलान, दो नए Llama AI मॉडल्स होंगे लॉच

नई दिल्ली। Meta Platforms के CEO MarkZuckerburg ने Instagram पर एक वीडियो शेयर कर अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) Llama के तहत दो नए मॉडल्स—Llama 4 Scout और Llama 4 Maverick—का ऐलान किया है। ये दोनों मॉडल अब तक के सबसे एडवांस्ड और ओपन सोर्स होंगे, जो Google Gemini और ChatGPT 4o को टक्कर देंगे। Llama एक मल्टीमॉडल AI सिस्टम है जो टेक्स्ट, वीडियो, इमेज और ऑडियो जैसे डेटा को प्रोसेस और कंवर्ट कर सकता है।

मार्क ने यह भी बताया कि जल्द ही दो और मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे, जिनमें से एक का नाम Llama 4 Behemoth होगा, जिसे सबसे स्मार्ट LLM माना जा रहा है। Meta इस साल 65 बिलियन डॉलर AI में निवेश करने की योजना भी बना रहा है।