मांदागिरी (बारहपाली) गौतम ऋषि में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर की जाती है मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। नगरी मुख्यालय से करीबन 35 किलोमीटर दूर वनांचल क्षेत्र गौतम ऋषि मे चैत्र नवरात्रि का आयोजन साधु समिति मादांगिरी (बारहपाली) के द्वारा काफी भक्ति और हर्षोल्लास के साथ किया जाता है पहाड़ के उपर लोगों द्वारा माता रानी के गर्भ गृह में मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित किया जाता है वनांचल क्षेत्र और अव्सथता के बाद भी नवरात्र में श्रद्धालु जनो का जमावड़ा लगा रहता है नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना पंचम दिवस पंचमी श्रृंगार पुजा अष्टम दिवस नवकन्या पुजन एवं पुर्ण आहूति नवम दिवस विसर्जन एवं शोभायात्रा इसकी तैयारी में गौतम ऋषि पुजारी संजय शांडिल्य, अध्यक्ष गणेशराम मंडावी, उपाध्यक्ष डोमार सिह मरकाम ,सचिव पुरषोत्तम पदमाकर, जागेश्वर मरकाम, गैंदालाल मरकाम ,नथेला मरकाम ,राम चिण्डा, लखन मण्डावी ,आदि नवरात्रि की तैयारी में जूटे हुए हैं।