विष्णु के सुशासन में खल्लारी विधानसभा में 13 नवीन सहकारी समिति गठन : अलका चंद्राकर

विष्णु के सुशासन में खल्लारी विधानसभा में 13 नवीन सहकारी समिति गठन : अलका चंद्राकर

बागबहारा से अतुल गंडेचा की रिपोर्ट 
बागबहारा। विष्णु के सुशासन विष्णु के सुशासन मोदी के गारंटी तहत खल्लारी विधानसभा में 13 नवीन सहकारी समिति गठन होने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। नवीन सेवा सहकारी समिति गठन होने की सूचना राज्य सरकार द्वारा राज पत्र  में 2 अप्रैल 2025 को प्रकाशित की है, जिससे क्षेत्र के हजारों किसान भाइयों में खुशी के लहर है।

आज विष्णु देव साय की सरकार ने गांव गरीब किसान महिला युवा मजदूर व्यापारी सभी वर्गों की चिंता कर रही है ऐसे में 13 नवीन सहकारी समिति गठित होने से खल्लारी विधानसभा के हजारों किसान भाइयों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से लाभ होने जा रहे हैं। उक्त बातें अलका चंद्राकर भाजपा विधानसभा प्रत्याशी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा ने कहीं अलका चंद्राकर पिछले 15 वर्षों से गांव-गांव ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय रहकर किसानों के सुख-दुख में हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है ऐसे में किसानों द्वारा नवीन समिति की मांग किया जा रहा था १३ नवीन सहकारी समिति अंतर्गत 61 गांव के किसान भाई को लाभ मिलेगा नवीन सहकारी समिति में बी के बाहरा ओंकार बंद दार गांव डोंगरगांव झिटकी सालेहभाटा बोईरंगांव घोटिया पानी कलमीदादर कौसर कोलदा नवागांव कला धनोरा हैअलका ने नवीन सहकारी समिति गठन होने पर यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विभागीय मंत्री केदार कश्यप अरुण साव जी ओ पी चौधरी सांसद रूप कुमारी चौधरी का आभार व्यक्त किया है।