शिशु तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ : गरीब परिवारों से नवजात शिशुओं को चुरा, अमीरों को बेचते थे चोर

Baby trafficking gang busted

शिशु तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ : गरीब परिवारों से नवजात शिशुओं को चुरा, अमीरों को बेचते थे चोर

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गुजरात, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय नवजात शिशु तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस रैकेट से जुड़े तीन आरोपियों यास्मीन (30), अंजलि (36) और जितेन्द्र (47) को उत्तम नगर से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों पर आरोप है कि वे गरीब परिवारों से नवजात शिशुओं को चुराकर अमीर और निःसंतान दंपतियों को 5 से 10 लाख रुपये में बेचते थे।

20 दिन तक चले ऑपरेशन में पुलिस ने 20 से अधिक मोबाइल नंबरों की निगरानी की और एक नवजात को बचाने में सफलता पाई। आरोपी एक बंद कार में बच्चे को छोड़कर भाग गए थे। गिरोह की सरगना सरोज फिलहाल फरार है।