AI की मदद से पैदा हुआ दुनिया का पहला बच्चा..

नई दिल्ली। तकनीक की दुनिया में AI ने अब एक और चौंकाने वाला मुकाम हासिल कर लिया है। जहां पहले इसका इस्तेमाल पढ़ाई, लेखन, और डेटा प्रोसेसिंग तक सीमित था, वहीं अब इसका उपयोग संतान प्राप्ति जैसे संवेदनशील क्षेत्र में भी होने लगा है। अमेरिका के एक फर्टिलिटी क्लिनिक में AI टेक्नोलॉजी की मदद से सबसे उपयुक्त भ्रूण का चयन किया गया। इस AI द्वारा चुने गए भ्रूण को महिला के गर्भाशय में प्रत्यारोपित किया गया, जिसके परिणामस्वरूप सफल गर्भधारण और स्वस्थ शिशु का जन्म हुआ। इस प्रक्रिया में पारंपरिक इंट्रासाइटोप्लाज्मिक स्पर्म इंजेक्शन (ICSI) तकनीक को पूरी तरह डिजिटल और AI कंट्रोल सिस्टम से बदला गया है। यह अत्याधुनिक प्रणाली IVF प्रक्रिया में उपयोग होने वाले 23 स्टेप्स को बिना किसी इंसानी हस्तक्षेप के पूरा कर सकती है यानी अब बच्चे के जन्म की प्रक्रिया तक में इंसान की जगह मशीनें लेने लगी हैं।