ट्रंप ने अब "चीन" पर लगाया 104% का भारी-भरकम टैरिफ

104% tariff on China

ट्रंप ने अब "चीन" पर लगाया 104% का भारी-भरकम टैरिफ

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रैरिफ प्लान से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। चीन से तो मानो ट्रैरिफ जंग शुरू हो गई है। तभी तो धमकी के बाद ट्रंप ने 9 अप्रैल से चीन से आने वाले सारे सामानों पर 104% का भारी-भरकम टैरिफ लगा दिया है। जैसे ही ट्रंप ने ऐसा किया उसके तुरंत बाद चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने इस मामले पर बड़ा बयान दे दिया। उनका कहना है कि उनके पास पास इतने तरीके हैं कि इस झटके का असर बेअसर कर देंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि 2025 में भी चीन की अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ती रहेगी, चाहे ट्रंप कुछ भी कर लें।