सुशासन तिहार में शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। सुशासन तिहार , समस्याओं का समाधान आपके शहर आपके ग्राम के तहत ग्राम पंचायत सांकरा में सुशासन तिहार के तहत ग्रामवासियों ने अपने अपने समस्याओं को बताया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा, जनपद सदस्य राजेश गोसाईं, एन. के. वर्मा उपसंचालक, सरपंच नागेन्द्र बोरझा, उपसरपंच हरीश साहू, समस्त वार्ड पंचगण,ग्राम व्यवस्था समिति अध्यक्ष गिरवर भंडारी, उपाध्यक्ष पवन साहु, पूर्व जनपद सदस्य सुलोचना साहु, पूर्व सरपंच सत्ती मरकाम, राजू पटेल,बलदाऊ यादव,भीखम साहू, रमेश साहू, रोजगार सहायिका रूपेश्वरी पटेल, कम्प्यूटर आपरेटर ईश्वर मत्सयपाल, पंचायत कर्मचारी रूपेश पटेल,मिलेनदर पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्रोपती साहू, दुर्गा साहु, रवि यादव फारेस्ट कर्मचारी रवि यादव, सहित अमेश ध्रुव,साधु राम साहू,सहनू राम साहू, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।