छग टीचर्स एसोसिएशन ने मिडिल स्कूल प्रधान पाठक प्रमोशन सहित अन्य मांगों को लेकर संयुक्त संचालक को सौंपा ज्ञापन

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
गरियाबंद । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी रायपुर देवनाथ साहू के नेतृत्व एवं प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक की विशेष उपस्थिति में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग रायपुर राकेश पांडे को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। देवनाथ साहू ने बताया कि रायपुर संभाग में कार्यरत शिक्षक एलबी संवर्ग की पदोन्नति माध्यमिक शाला प्रधान पाठक के पदों पर प्रदेश के अन्य संभागों में किया जा चुका है किंतु रायपुर संभाग में पदोन्नति की प्रक्रिया उच्च न्यायालय से प्रकरण निराकृत होने के बाद भी पदोन्नति नहीं होने से शिक्षक संवर्ग आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान हैं एवं शिक्षक संवर्ग में भारी आक्रोश व्याप्त है । उन्हें शीघ्र पदोन्नति प्रदान करने की मांग पर जेडी ने बताया कि 1 अप्रैल 2023 की वरिष्ठता सूची डीपीआई से जारी की गई है । अतः न्यायालयीन प्रक्रिया के संबंध में डीपीआई से मार्गदर्शन लेने के पश्चात ही पदोन्नति प्रदान किया जावेगा। सहायक शिक्षक एलबी ई एवं टी संवर्ग की पदोन्नति, शिक्षक के अद्यतन रिक्त पदों पर करने संबंधी तैयारी की जानकारी दी । शिक्षक एलबी ई एवं टी संवर्ग की व्याख्याता के पदों पर पदोन्नति हेतु त्रुटि रहित वरिष्ठता सूची संभाग स्तर पर जारी कर लोक शिक्षण संचालनालय को शीघ्र संप्रेषित किया जावे। शिक्षक एलबी ई एवं टी संवर्ग के कर्मचारियों द्वारा उच्च योग्यता अर्जित करने एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने हेतु दिए गए आवेदन के आधार पर अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र जारी करने की मांग पर उनके द्वारा बताया गया कि आपत्तियों का निराकरण करने के पश्चात अनापत्ति आदेश जारी किया जावेगा। पदोन्नत प्राथमिक शाला प्रधान पाठकों का नाम माध्यमिक शाला प्रधान पाठक एवं व्याख्याता के पदों पर पदोन्नति हेतु जारी किए जाने वाले वरिष्ठता सूची में शामिल किया जावे। शिकायत के आधार पर शिक्षक संवर्ग के एल बी ई एवं टी संवर्ग के ऊपर निलंबन जैसी अनुशासनात्मक कार्यवाही के दौरान निलंबन अवधि में कार्यरत जिले के अंतर्गत कार्यालय अथवा विद्यालयों में ही संलग्न किया जावे। संयुक्त संचालक ने सभी मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए मांगों की पूर्ति का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधि मंडल में गेवाराम नेताम ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी,दिनेश कुमार साहू ब्लॉक अध्यक्ष कुरूद, रमेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष मगरलोड, महेंद्र चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष पिथौरा, पदाधिकारी टुकेश्वर गहिवारे ब्लॉक पदाधिकारी कुरूद, टीकमचंद सिन्हा ब्लॉक सचिव नगरी, गौरी शंकर पटेल ब्लॉक कोषाध्यक्ष पिथौरा, जिला पदाधिकारी गण अनूप नायक, एन पी तिवारी, कंवल सिंह साहू, नरेश साहू, चंद्रहास साहू सहित आदि पदाधिकारीगण शामिल थे।