भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर जिला पंचायत में हुआ समारोह

वंचित समुदायों एवं वर्गी में जनजागृति लाना बाबा साहब के सर्वोत्तम देन - भरत मटियारा
बाबा साहब के आदर्श एवं सिद्धांत सदैव रहेंगे प्रासंगिक-विधायक अटामी
दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा। भारतीय संविधान के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले, सामाजिक विषमताओं के विरुद्ध विद्रोह का झंडा बुलंद करने वाले, सामाजिक समरसता के जन नायक भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल पर जिला पंचायत में आज गरिमापूर्ण समारोह का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा ने भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर के कृतित्व पर प्रकाष डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने भारत के संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दलित एवं वंचित वर्गों के अधिकारियों के लिए सदैव संघर्ष किया। उन्होंने समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव और शोषण के खिलाफ आवाज उठाई। वर्तमान में जो राजनैतिक और सामाजिक अधिकार हमें प्राप्त हुए है वो बाबा साहब की ही देन है।
इसके साथ ही क्षेत्र के विधायक चैतराम अटामी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान के रचयिता डॉ अम्बेडकर के आदर्श एवं सिद्धांत सदैव प्रासंगिक रहेंगे। भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार नागरिकों के महत्वपूर्ण अधिकार है। जिनका उद्देश्य नागरिकों की स्वतंत्रता और गरिमा की रक्षा करना है। इन मौलिक अधिकारों के सृजन का श्रेय भी डॉ अम्बेडकर को है। आज हम आन बान,शान से अपनी जिम्मेदारियों का वहन कर रहें है। साथ ही जनप्रतिनिधियों को निर्वाचन का अधिकार मिला है इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रही है। दलितों के उत्थान और उनके राजनैतिक अधिकारों में संघर्ष के परिप्रेक्ष्य में बाबा साहब का नाम सदैव अमर रहेेगें। उनके दिखाये गये रास्तों का अनुकरण करना हम सभी का कर्तात्य है।
इस क्रम के जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदलाल मुड़ामी ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि के तौर पर जो समानता अधिकार हमें आज प्राप्त हुए है। इसके लिए डॉ अम्बेडकर के हमेशा ऋण रहेगें। उनका लक्ष्य समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति का भला करना था। अतः हमें उनके मंशानुरूप शासन की योजनाओं से लाभान्वित होकर विकास सहभागी बनना है।
नवनिर्वाचित सरपंच ग्राम विकास के लिए बनाये पंचवर्षीय योजना-कलेक्टर
इस मौके पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी उपस्थित सरपंचों से आग्रह किया कि वे ग्रामसभा से अनुमोदन कराकर अपने-अपने ग्राम पंचायतों से विकास कार्यों जैसे सड़क, पुल पुलिया, नाला-नाली निमार्ण, जल सरंचनाओं के निर्माण संबंधित योजनाओं के प्रस्ताव प्रशासन के समक्ष उपलब्ध कराये ताकि उनका क्रियान्वयन जल्द से जल्द हो।
कार्यक्रम के दौरान आगन्तुक जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का वर्चुअल सम्बोधन श्रवण किया गया। साथ ही संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया गया। ग्राम पंचायतों और सीएससी के वीएलई के मध्य एमओयू किया गया व आवास सर्वे में सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग हेतु निवेदन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविन्द कुंजाम,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कमला नाग, श्रीमती तिलेश्वरी नागेश, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित समाज प्रमुख,सरपंच, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, पंचायत उप संचालक श्री मिथिलेश किसान सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।