पिछले 5 वर्षो से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को नए पार्षद ने सुधरवाया

पिछले 5 वर्षो से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को नए पार्षद ने सुधरवाया

सुकमा। सुकमा नगर पालिका वार्ड 01 सुभाष चंद्र बोस वार्ड के महादेव पारा मे पार्षद शोभन गंदामी ने वार्ड मे पिछले 5 वर्षो से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को सुधरवाया है ।

 सुकमा नगर पालिका के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदो के गठन के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे के मार्गदर्शन में नगर पालिका अध्यक्ष हूँगाराम मरकाम, उपाध्यक्ष भुवनेश्वरी यादव एवं पार्षदगण ने सुकमा नगरपालिका मे कार्य के प्रति अपनी सक्रियता बढ़ा दी है जहाँ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद गण नगर का भ्रमण कर जनता की परेशानियों से अवगत हो रहे है। और उनकी समस्या का समाधान करवाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है, इसी तरह सुकमा नगरपालिका के वार्ड 01 सुभाष चंद्र बोस वार्ड के महादेव पारा मे पार्षद शोभन गंदामी ने वार्ड मे पिछले 5 वर्षो से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को सुधरवाया है, जिसकी जनता द्वारा लगातार मांग भी थी, स्ट्रीट लाइट के साथ  पार्षद शोभन ने अन्य छोटे छोटे रुका हुआ काम को भी करवाया है।

वार्ड 01 पार्षद शोभन गंदामी ने कहा नगर पालिका सुकमा मे भाजपा की जीत के बाद, हमने हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव के स्लोगन, "हमने बनया है हम ही सवारेंगे " के साथ चलते हुये सुकमा नगर पालिका मे कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है, जनता के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के साथ साथ हम वार्ड की हर छोटी बड़ी समस्या को अपनी समस्या समझ कर काम कर रहे है,पिछले कांग्रेस के सरकार मे सुकमा नगर पालिका मे भ्रष्ट नेता बैठे हुये थे जिन्होंने सिर्फ अपना जेब भरा और पैसा कमाया है, जिनको आज ई -डी अपने दफ़्तर भी बुला चुकी है, जनता का हक़ का पैसा खाने वाले को इस बार जनता ने भी नकार दिया, 
हमारा उद्देश्य सुकमा नगरपालिका को स्वच्छ, सुंदर, के साथ जनता के विश्वास मे खरा उतरना है।