अकलतरा में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती

अकलतरा में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती

जांजगीर-चाम्पा से राजेश राठौर की रिपोर्ट 
जांजगीर-चाम्पा। छ.ग. अजाक्स संघ अकलतरा एवम् डॉ अम्बेडकर विचार युवा संगठन अकलतरा के सयुंक्त तत्वाधान में 14 अप्रैल को मिनीमाता मंगल भवन अकलतरा में विश्वरत्न भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की ब्लॉक स्तरीय जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।कार्यक्रम के मुख्यवक्ता डॉ दीनानाथ यादव जी (विभागाध्यक्ष समाज कार्य विभाग मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर) प्रो सुनीता कोशले जी (शहीद वीर नारायण सिंह शास महा बिलाईगढ़) रहे।कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम महापुरुषो की तैलचित्र पर  कैंडल जलाकर पुष्प अर्पित किया गया।फिर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया।सभी वक्ताओं एवम् गणमान्य नागरिको  द्वारा बाबा साहब के संघर्षो के बारे में विस्तार से बताया गया।कर्यक्रम में उपस्थित सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियो जिसमे  जिला पंचायत अध्यक्ष  नगर अध्यक्ष पार्षद बी डी सी सरपंच  का सम्मान किया गया तथा  समाज के विविध क्षेत्रो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो युवाओ को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भोजन के आनंद का भी लुप्त उठाया गया। शाम को नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई ।अम्बेडकर जयंती में भारी संख्या में नगरवासी एवम् आसपास के ग्रामवासी उपस्थित रहे।