कुरकुट नदी तट पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में 12 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से विशेष पूजा अर्चना व भंडारा

कुरकुट नदी तट पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में 12 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से विशेष पूजा अर्चना व भंडारा

घरघोड़ा से गौरी शंकर गुप्ता की रिपोर्ट 
घरघोड़ा। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमान जी की जयंती के अवसर पर शनिवार 12 अप्रैल को प्रातः 10 बजे कुरकुट नदी के तट पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जी के जयंती के शुभ अवसर पर विधिवत पूजा अर्चना की जायेगी जहां विशेष हवन पूजन एवं आरती के पश्चात भंडारा किया जायेगा लोगों में जयंती को लेकर उत्साह देखा जा रहा है पूरे अनुष्ठान में पवन बंसल गेरसा वाले का परिवार सूत्रधार की भूमिका प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी निभा रहे हैं एसईसीएल बरौद कालोनी के निचले क्षेत्र से होकर बहने वाली जीवन दायिनी कुरकुट तट पर स्थापित पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा भक्तजनों को श्रद्धा से अपनी ओर बरबस ही आकर्षित करती है जो एक दशक से भी अधिक समय से आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है जहां अपनी मनोकामना की इच्छा लिए आसपास और दूरदराज से भी आने लगे है।

आयोजन समिति के प्रमुख पवन बंसल व गनपत चौहान ने क्षेत्रीय ग्रामीण जनप्रतिनिधियों कोयलांचल उपक्षेत्र के समस्त श्रम संघ प्रतिनिधियों अधिकारीगण परिजन एवं क्षेत्रीय ग्रामीण भक्तजनों को 12 अप्रैल की प्रातः 10 बजे पूजा अर्चना हवन एवं भंडारा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया है।