विश्व जल दिवस पर अरुण सार्वा ने लिया जल संरक्षण का संकल्प

अपने पैतृक तालाब मंडल तालाब में की पूजा अर्चना
नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा ने विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण और जल प्रदूषण रोकने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उन्होंने स्कुल पारा मंडल तालाब की पूजा-अर्चना की और जल की महत्ता को समझाते हुए लोगों को जागरूक किया।
अरूण सार्वा ने कहा कि जल हमारे जीवन का आधार है और इसे बचाने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने जल प्रदूषण रोकने के उपायों पर लोगों से अपील की कि वे पानी को बर्बाद न करें और स्वच्छ जल के महत्व को समझें, लोगों से जल संरक्षण और जल शुद्धता के प्रति सजग रहने का आह्वान करते लोगों को संदेश देते हुए कहा हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए जल को संरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। स्वच्छ जल और स्वस्थ जीवन के लिए हमें आज ही संकल्प लेना होगा , मंडल तालाब पुजा अर्चना के दौरान पंडित रवि शंकर दुबे, अरूण सार्वा जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती सोनी साहु, प्रेमलता नागवंशी जनपद सदस्य, सुलोचना साहु जनपद सदस्य, शशि ध्रुव पूर्व सरपंच, राजेश गोसाईं जनपद सदस्य, मोतीलाल दिवाकर,महेश साहु,बलदाऊ यादव , सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।