धोनी की विस्फोटक पारी की बदौलत जीती CSK

नई दिल्ली। लगातार पांच हार के बाद CSK को आखिरकार जीत मिली है। इस रोमांचक मुकाबले में CSK ने LSG को 5 विकेट से हराया। कप्तान एम. एस. धोनी ने विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हुए 11 गेंदों पर 26 रन बनाए, हालांकि टीम को मजबूती देने वाली पारी शिवम दुबे ने खेली जिन्होंने 37 गेंदों में 43 रन बनाए, वहीं रचिन रवींद्र ने 22 गेंदों में 37 रन बनाए। आपको बता दें LSG ने CSK को 167 रनों का टारगेट दिया था जिसे CSK ने 3 गेंद rahte ही पूरा कर लिया।