ग्राम कन्हाईबंद के पूर्व सरपंच राधेलाल राठौर का निधन

जांजगीर-चाम्पा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर-चाम्पा। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम कन्हाईबंद के पूर्व सरपंच राधेलाल राठौर का आकस्मिक निधन 67 वर्ष की आयु में 13 अप्रैल दिन रविवार को हो गया। जिनका अंतिम यात्रा गांधी चौक जांजगीर स्थित श्रीराम आटा चक्की से रानी तालाब स्थित मुक्ति धाम तक निकाला गया। मुखाग्नि उनके मंझले पुत्र युकेश्वर राठौर ने दी। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में स्वजाति बन्धु, समाज सेवी व जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए। वे स्व. तारकेश्वर राठौर, श्रीमती षष्ठी राठौर व चन्द्रशेखर राठौर (पिंकु) के पिता थे।