भारतीय शेयर बाजार में टैरिफ का असर, करीब 1000 अंक टूटा सेंसक्स

भारतीय शेयर बाजार में टैरिफ का असर, करीब 1000 अंक टूटा सेंसक्स

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत समेत अन्य देशों के खिलाफ रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा का असर भारतीय शेयर बाज़ार में एक दिन के बाद देखने को मिल रहा है। बाज़ार खुलने के बाद से ही दबाव में दिख रहे सेंसेक्स में दोपहर दो बजे तक 1 प्रतिशत से ज़्यादा गिरावट दर्ज की गई, वहीं 50 शेयरों का इंडेक्स निफ्टी 50 भी करीब 1.5 प्रतिशत गिर गया। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा के साथ-साथ अमेरिका में मंदी के ख़तरे को भी इस गिरावट के कारण के रूप में देखा जा रहा है।