बागेश्वर धाम में बनेगा देश का पहला "हिंदू गांव"!
The country's first Hindu village

नई दिल्ली। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू एकता यात्रा के बाद देश के पहले हिंदू गांव की नींव रख दी है। ये गांव अगले दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। धीरेन्द्र शास्त्री ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन कर इस गांव की आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होंने कन्या पूजन भी किया और कहा कि हिंदू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से ही शुरू होता है। जब हिंदू परिवार, हिंदू समाज और हिंदू ग्राम बनेंगे तभी हिंदू तहसील हिंदू जिला और हिंदू राज्य की कल्पना साकार होगी। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ़ एक ग्राम नहीं, बल्कि हिंदू राष्ट्र की नींव है। हम सभी को मिलकर इसे साकार करना है।