भारत ने श्रीलंका को हराकर टी20 सीरीज में किया क्लीन स्वीप, 15 रन से जीता पांचवां मुकाबला

भारत ने श्रीलंका को हराकर टी20 सीरीज में किया क्लीन स्वीप, 15 रन से जीता पांचवां मुकाबला

तिरुवनंतपुरम। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को पांचवें टी20 मुकाबले में 15 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली, यानी क्लीन स्वीप पूरा किया।

तिरुवनंतपुरम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 68 रन बनाए और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम निर्धारित ओवरों में लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और 160 रन ही बना पाई। भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा और अंत में मुकाबला 15 रन से अपने नाम कर लिया।

इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने साल 2025 का शानदार अंत किया और अपनी मजबूत फॉर्म का स्पष्ट संदेश दिया। सीरीज में भारत का प्रदर्शन हर विभाग में प्रभावशाली रहा, जिससे टीम का आत्मविश्वास आने वाले अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए और बढ़ा है।