मैदान पर वैभव का 'सूर्योदय: महज 21 गेंदों में जड़ दिए 10 छक्के; साउथ अफ्रीका के खिलाफ मची तबाही

मैदान पर वैभव का 'सूर्योदय: महज 21 गेंदों में जड़ दिए 10 छक्के; साउथ अफ्रीका के खिलाफ मची तबाही

बेनोनी (दक्षिण अफ्रीका)। क्रिकेट की दुनिया में जब कोई युवा खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ता है, तो उसकी गूँज दूर तक सुनाई देती है। भारत के उभरते हुए सितारे वैभव सूर्यवंशी ने कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे यूथ वनडे मुकाबले में वैभव ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से न केवल गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी, बल्कि क्रिकेट फैंस को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया।

21 गेंदों का 'तूफान' और 10 छक्के

बेनोनी के मैदान पर सोमवार को वैभव सूर्यवंशी ने 'T20' से भी तेज रफ्तार में बल्लेबाजी की। क्रीज पर उतरते ही उन्होंने गेंदबाजों को सेटल होने का कोई मौका नहीं दिया। महज 21 गेंदों के अपने स्पेल में उन्होंने 10 गगनचुंबी छक्के जड़कर मैच का पासा ही पलट दिया। उनके शॉट्स में वो आत्मविश्वास दिखा जो अनुभवी खिलाड़ियों में नजर आता है।

गेंदबाजों के पास नहीं था कोई जवाब

वैभव ने अपनी पारी की पहली ही गेंद से यह साफ कर दिया था कि आज वह गेंदबाजों को बख्शने के मूड में नहीं हैं।

  • पहली ही गेंद पर प्रहार: तेज गेंदबाज बैसॉन की पहली ही गेंद (पारी की दूसरी) को वैभव ने डीप बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया। इसके बाद इसी ओवर में फाइन लेग पर एक और शानदार सिक्स लगाया।

  • मजोला की धुनाई: बयांदा मजोला की गेंदबाजी पर भी वैभव का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने डीप एक्स्ट्रा कवर के बाहर एक लंबा छक्का जड़कर अपनी क्लास दिखाई।

  • दबाव का खेल: बैसॉन के अगले ओवर में फिर से दो और छक्के जड़कर वैभव ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के मनोबल को पूरी तरह तोड़ दिया।

अगला 'सुपरस्टार' तैयार?

वैभव की इस पारी ने चयनकर्ताओं और क्रिकेट पंडितों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। जिस तरह से उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर फुटवर्क और टाइमिंग का इस्तेमाल किया, वह काबिले तारीफ है। क्रिकेट गलियारों में अब उन्हें भारत का अगला बड़ा 'मैच विनर' माना जा रहा है।

कमेंटेटर्स की राय: "वैभव जब फॉर्म में होते हैं, तो मैदान का कोई भी कोना सुरक्षित नहीं रहता। उनकी बल्लेबाजी की सबसे बड़ी खूबी उनका निडर अंदाज है।"