विधायक ब्यास कश्यप ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

विधायक ब्यास कश्यप ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट 

जांजगीर-चांपा। विधायक ब्यास कश्यप ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के कार्यालय में ज्ञापन दिया है। अपने ज्ञापन में उन्होंने जांजगीर-नैला रेलवे स्टेशन से संबंधित समस्याओं के निराकरण तथा विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के संबंध में उल्लेख किया है। उन्होंने जांजगीर-नैला रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन समपार में रेल ओव्हर ब्रिज निर्माण की मांग को प्रमुखता से उठाया है। 

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने उक्त रेल ओव्हर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति अपने बजट में दे तो दी है लेकिन निर्माण कार्य आरंभ करने के लिए राशि नही दी जा रही है। रेलवे प्रशासन की ओर से भी कुछ अड़चने हैं जिन्हें दूर किया जाना आवश्यक है। इसी प्रकार किमी. 675/17-19 नहरिया बाबा हनुमान मंदिर के पास 3 मीटर चैाड़ी फुट ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य,जिसके लिए 4.33 करोड़ की राशि प्रस्तावित है, की स्वीकृति भी लंबित है। 

उन्होंने जांजगीर-नैला रेलवे स्टेशन में साउथ बिहार एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, एलटीटी मुंबई-शालिमार एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव की मांग भी रखी है। 

विधायक ब्यास कश्यप ने अपने पत्र में लिखा है कि उपरोक्त सभी मांगें जनहित में अत्यावश्यक है। इन मांगों को लेकर 7.05.2025 को जांजगीर-नैला रेलवे स्टेशन के सामने एक जनांदोलन भी किया जा चुका है। मांगों पर शीघ्र अमल नही किये जाने की स्थिति में जनाक्रोश बढ़ने की बात  ब्यास कश्यप ने अपने पत्र में कही है।