न लाइक, न कमेंट, न पोस्ट: सेना के जवानों के लिए 'डिजिटल लॉकडाउन' का फरमान
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक नई सोशल मीडिया पॉलिसी जारी की है, जिसके तहत जवानों की डिजिटल गतिविधियों को सीमित कर दिया गया है। इस नई नीति के अनुसार, सेना के जवान और अधिकारी इंस्टाग्राम या फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब केवल एक 'मूक दर्शक' (Passive User) की भूमिका निभा सकेंगे; यानी उन्हें रील्स या पोस्ट देखने की अनुमति तो होगी, लेकिन वे न तो किसी पोस्ट को 'लाइक' कर सकेंगे और न ही उस पर कोई 'कमेंट' या उसे 'शेयर' कर सकेंगे। इसके अलावा, अपनी तरफ से कोई भी फोटो, वीडियो या स्टेटस पोस्ट करने पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। सेना ने यह सख्त कदम 'हनी ट्रैप' के बढ़ते मामलों और सोशल मीडिया के जरिए लोकेशन या खुफिया जानकारी लीक होने के खतरों को रोकने के लिए उठाया है, और नियमों की अनदेखी करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

admin 









