छत्तीसगढ़ में सर्दी का 'डबल अटैक': अगले 48 घंटों में और गिरेगा पारा, शीतलहर का अलर्ट
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का प्रकोप अभी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है, और मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट के साथ सर्दी बढ़ने की चेतावनी दी है। विशेषकर उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर (Cold Wave) चलने की आशंका है, जबकि राजधानी रायपुर सहित कई क्षेत्रों में घने कोहरे और धुंध का असर देखने को मिलेगा। प्रदेश में अंबिकापुर 5.7 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है, वहीं मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जनवरी की शुरुआत भी इसी तरह की हाड़ कंपाने वाली ठंड के साथ होगी। फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं और साल के अंत तक मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन अगले कुछ दिनों तक लोगों को तीव्र सर्दी और ठिठुरन का सामना करना पड़ेगा।

admin 









