यूपी में रील्स बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर योगी का सख्त ऐलान: संवेदनशील पोस्टिंग पर लगी रोक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग में अनुशासन को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए साफ कर दिया है कि ड्यूटी के दौरान रील्स या वीडियो बनाने वाले पुलिसकर्मियों की संवेदनशील ड्यूटी पॉइंट्स पर तैनाती तुरंत रोकी जाएगी। उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्दी सेवा और मर्यादा का प्रतीक है, न कि सोशल मीडिया पर प्रदर्शन का।
"ड्यूटी में दिखावा नहीं, जनसेवा का समर्पण दिखे। अनुशासन सर्वोपरि है," योगी ने कहा। बैठक में डीजीपी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। यह कदम हालिया शिकायतों के बाद उठाया गया, जो विभाग की छवि को प्रभावित कर रही थीं। प्रभावित कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई भी होगी।
यह निर्देश पूरे प्रदेश में लागू होगा, ताकि पुलिस जनता के प्रति संवेदनशील बने।

admin 












