माना कैंप में आयोजित "हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह" में सांसद बृजमोहन अग्रवाल हुए शामिल

रायपुर। नगर पंचायत माना कैम्प के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, माना कैंप में आयोजित हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह के,मुख्य अतिथि रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद माननीय बृजमोहन अग्रवाल उपस्थित हुए एवं मेघावी विद्यार्थियों और विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया ।
आज के इस कार्यक्रम में भाजपा शहर जिला के उपाध्यक्ष श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती ,भाजपा मानामंडल के अध्यक्ष भीमबतंनीषाद, नगर पंचायत माना कैंप के अध्यक्ष संजय यादव उपाध्यक्ष के एबू, खोकन कुंडू प्राचार्या समस्त शिक्षक शिक्षिकागणऔर विद्यार्थीगण वा, गणमानयनागरीकरणउपस्थित थे।
हिंदी दिवस और हिंदी पखवाड़े जैसे आयोजन हमें अपनी भाषा और संस्कारों से जुड़े रहने की प्रेरणा देते हैं।