IPS Breaking : छत्तीसगढ़ सरकार ने 8 अफसरों को बनाया सीएसपी,आदेश जारी

IPS Breaking : छत्तीसगढ़ सरकार ने 8 अफसरों को बनाया सीएसपी,आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 8 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। गृह विभाग ने इस सम्बंध में आदेश जारी किया है।इसके मुताबिक आईपीएस धोत्रे सुमित कुमार दत्ताहरीराव को सीएसपी जगदलपुर, आईपीएस ईशु अग्रवाल रायपुर आजाद चौक सीएसपी,आईपीएस मयंक मिश्रा रायगढ़ सीएसपी, आईपीएस हर्षित मेहर दुर्ग सीएसपी,आईपीएस राहुल बंसल को सरगुजा सीएसपी, आईपीएस वैशाली जैन को राजनांदगांव सीएसपी, आईपीएस अभिषेक कुमार चतुर्वेदी को धमतरी सीएसपी और आईपीएस गगन कुमार को बिलासपुर सीएसपी पद पर भेजा गया है।