पहली बार T20I में वेस्टइंडीज को हराकर नेपाल ने रचा इतिहास

नई दिल्ली। नेपाल क्रिकेट टीम ने शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले T20I मैच में वेस्टइंडीज को 19 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। यह नेपाल की किसी भी फॉर्मेट में ICC फुल मेंबर टीम के खिलाफ पहली जीत है। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 148 रन बनाए, जिसका पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज 129/9 पर सिमट गई।
यह जीत नेपाल के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि यह उनकी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली द्विपक्षीय सीरीज है। भर्टेल ने मैच के बाद कहा, "वेस्टइंडीज जैसी मजबूत T20 टीम को हराना गर्व की बात है। नेपाल और दुबई में फैन्स खुश होंगे।" नेपाल ने अब सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरा T20I 29 सितंबर को शारजाह में ही खेला जाएगा।
यह ऐतिहासिक जीत नेपाल के उभरते क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले गई है, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी में जोरदार बूस्ट साबित होगी।