10 साल में पहली बार दिल्ली को मिली साफ हवा, AQI गिरकर 67 पर

10 साल में पहली बार दिल्ली को मिली साफ हवा,  AQI गिरकर 67 पर

नई दिल्ली। दिल्ली ने इस साल जुलाई में पिछले दस वर्षों की सबसे स्वच्छ हवा दर्ज की है। पूरे महीने का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) केवल 67 रहा, जो "संतोषजनक" श्रेणी में आता है। 29 जून से शुरू हुई भारी मानसून वर्षा ने दिल्ली की हवा को काफी हद तक साफ कर दिया। बारिश, तेज हवाओं और लगातार बादलों की मौजूदगी ने वातावरण से धूल और प्रदूषकों को धो दिया, जिससे हवा की गुणवत्ता में जबरदस्त सुधार देखा गया। 10 जुलाई को एक्यूआई 59 तक गिर गया, जो इस साल का अब तक का सबसे बेहतर स्तर रहा और लगातार 15 दिन तक हवा "संतोषजनक" बनी रही। यह सिलसिला पिछले साल सितंबर के बाद पहली बार इतना लंबा चला।

इस स्वच्छ वातावरण का लाभ सबसे ज्यादा बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को मिला, जो बिना किसी परेशानी के खुली हवा में समय बिता पाए। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थिति मानसून के कारण अस्थायी है और जैसे-जैसे मानसून कमजोर होगा, वैसे-वैसे प्रदूषण फिर से लौट सकता है, खासकर अक्टूबर-नवंबर में पराली जलाने के मौसम में। फिर भी यह साफ हवा का दौर हमें यह समझाता है कि मौसम और मजबूत नीतियां मिलकर दिल्ली की हवा को साफ रख सकती हैं, अगर सही दिशा में प्रयास किए जाएं।