क्रिकेट का करोड़पति किंग! 2025 में विराट कोहली की कमाई 300 करोड़ के करीब, रोहित-पंत भी टॉप लिस्ट में
नई दिल्ली।साल 2025 में भारतीय क्रिकेटरों की कमाई को लेकर सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली दुनिया के नंबर-1 कमाई करने वाले बल्लेबाज़ रहे। उनकी कुल आय करीब 250 से 300 करोड़ रुपये के बीच आंकी गई है। इसमें आईपीएल फ्रेंचाइज़ी आरसीबी से 21 करोड़ रुपये, बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से 7 करोड़ रुपये और बड़ी मात्रा में ब्रांड एंडोर्समेंट शामिल हैं।
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 2025 में लगभग 150 से 180 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत का नाम है, जिनकी आय 100 से 120 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉप कमाई करने वाले खिलाड़ियों की इस सूची में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।

admin 









