अश्लीलता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: इंस्टाग्राम पर 'गंदी रील' देख रहे थे बच्चे, मां ने इन्फ्लुएंसर के खिलाफ दर्ज कराई FIR

अश्लीलता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: इंस्टाग्राम पर 'गंदी रील' देख रहे थे बच्चे, मां ने इन्फ्लुएंसर के खिलाफ दर्ज कराई FIR

नोएडा/लखनऊ। डिजिटल दुनिया में 'व्यूज' और 'फॉलोअर्स' की अंधी दौड़ अब परिवारों के लिए खतरा बनने लगी है। एक जागरूक महिला ने सोशल मीडिया पर अश्लीलता परोसने वाले एक चर्चित इन्फ्लुएंसर को कानूनी कटघरे में खड़ा कर दिया है। महिला की शिकायत पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसके बाद से सोशल मीडिया कम्युनिटी में हड़कंप मच गया है।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, महिला का मोबाइल लेकर उसके बच्चे सामान्य रूप से इंस्टाग्राम पर रील्स देख रहे थे। इसी दौरान स्क्रॉल करते समय अचानक एक अश्लील वीडियो क्लिप स्क्रीन पर आ गई। बच्चों के हाथ में ऐसा कंटेंट देखकर मां दंग रह गई और उन्होंने तुरंत मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया।

महिला ने जब उस खास इंस्टाग्राम आईडी की पड़ताल की, तो पाया कि संबंधित इन्फ्लुएंसर ने जानबूझकर अश्लील और अमर्यादित कंटेंट अपलोड किया था। महिला का आरोप है कि इस तरह के वीडियो न केवल बच्चों के कोमल मन पर बुरा असर डाल रहे हैं, बल्कि समाज में अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं।

डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस वीडियो को लेकर विवाद हुआ है, वह इंस्टाग्राम पर पहले ही वायरल हो चुका है और उसे करीब 1.5 करोड़ (15 मिलियन) लोग देख चुके हैं। साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम ऐसे वायरल वीडियो को 'सजेस्टेड' लिस्ट में डाल देता है, जिससे यह उन लोगों (विशेषकर बच्चों) तक भी पहुँच जाता है जो इसे देखना नहीं चाहते।

साइबर पुलिस ने शुरू की जांच

महिला की लिखित शिकायत पर पुलिस ने संबंधित इंस्टाग्राम यूजर आईडी के खिलाफ IT एक्ट (सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम) और सार्वजनिक रूप से अश्लीलता फैलाने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस अब मेटा (Meta) से उस अकाउंट की विस्तृत जानकारी मांग रही है ताकि इन्फ्लुएंसर की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके।

अभिभावकों के लिए विशेषज्ञ सलाह

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने इस घटना के बाद माता-पिता को सचेत रहने की सलाह दी है। उन्होंने सुझाव दिया है कि:

  • बच्चों को मोबाइल देते समय 'Parental Control' का उपयोग करें।

  • इंस्टाग्राम सेटिंग्स में जाकर 'Sensitive Content Control' को 'Less' पर सेट करें।

  • बच्चों की सर्च हिस्ट्री और सजेस्टेड रील्स पर नियमित नजर रखें।