नगरी भाजपा कार्यलय में आगजनी घटना मे शामिल लोगों को भाजपा पार्टी ने किया निष्कासित

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव जी व प्रदेश महामंत्री, मुख्यालय प्रभारी रामू रोहरा जी के निर्देशानुसार विगत माह 30 जून को नगरी भाजपा कार्यलय में चुनाव को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष के टिकट वितरण से नाराज कार्यकर्ताओ ने बीजेपी तोड़फोड़ और आगजनी की थी इस मामले में पार्टी ने बड़ी कार्यवाही की है। तत्कालीन युवा मोर्चा के अध्यक्ष सहित और 7 कार्यकर्ता को अनुशासनहीनता के श्रेणी करार देकर निष्कासन की कार्यवाही किया है। पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए अरुण साहू को टिकट को दिया था जिसके बाद कार्यकर्ताओं में असंतोष व्याप्त थी जिसके बाद कार्यकर्ताओ ने पार्टी कार्यालय में तोड़-फोड़ करते हुए कार्यालय को आग के हवाले कर दिया था. कार्यकाल में की गई तोड़फोड़ और आगजनी मामले में प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने निखिल साहू ,शैलेंद्र धेनुसेवक, भोला शर्मा ,गज्जू शर्मा ,रवेंद्र साहू ,संत कोठारी ,सुनील निर्मलकर को पार्टी ने बाहर किया।