संन्‍यास लेने के 24 घंटे के भीतर "निकोलस पूरन" को बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए "मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क" टीम के नए कप्तान

संन्‍यास लेने के 24 घंटे के भीतर "निकोलस पूरन" को बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए "मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क" टीम के नए कप्तान

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के स्‍टार बल्‍लेबाज निकोलस पूरन ने महज 29 साल की आयु में 10 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया था। जबकि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। उनके संन्‍यास को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि उन्‍हें मुंबई इंडियंस न्‍यूयॉर्क फ्रेंचाइजी ने एमएलसी 2025 के लिए टीम की कमान सौंप दी है। माना जा रहा है कि अब पूरन सिर्फ लीग क्रिकेट ही खेलेंगे।

निकोलस पूरन के राष्‍ट्रीय टीम से मोहभंग होने की वजह लीग क्रिकेट में ज्‍यादा पैसे को माना जा रहा है। अगर वह अगले 10 साल लगातार वेस्‍टइंडीज की टीम के लिए खेलते तो 2 करोड़ प्रति वर्ष के हिसाब से 20 करोड़ ही कमा पाते। जबकि हाल में खत्‍म हुए आईपीएल 2025 में दो महीने खेलकर ही उन्‍होंने 21 करोड़ रुपए की कमाई कर ली। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पूरन ने लीग क्रिकेट के चलते ही अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है।