रेप के आरोप में ललित मोदी के भाई समीर मोदी गिरफ्तार

रेप के आरोप में ललित मोदी के भाई समीर मोदी गिरफ्तार

दुबई। भगोड़े कारोबारी और पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी के भाई समीर मोदी को दिल्ली पुलिस ने बलात्कार के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी गुरुवार शाम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर की गई, जब वह एक फ्लाइट से सवार होकर देश से बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार, समीर मोदी पर 2019 में एक महिला ने बलात्कार, ब्लैकमेलिंग और आपराधिक धमकी देने के आरोप लगाए थे। महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि समीर ने फैशन इंडस्ट्री में करियर का लालच देकर दिसंबर 2019 में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित अपने आवास पर उसे बुलाया और जबरदस्ती की। इसके बाद, जब महिला ने मामला उजागर करने की कोशिश की, तो समीर ने हत्या की धमकी दी।

न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में 10 सितंबर 2025 को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। विदेश यात्रा से लौटते ही एयरपोर्ट पर समीर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

समीर मोदी के वकीलों ने गिरफ्तारी को जल्दबाजी वाला बताया और दावा किया कि आरोप झूठे हैं तथा महिला पैसे ऐंठने के लिए फंसाई गई है। वकीलों के अनुसार, समीर के पास महिला के साथ व्हाट्सएप चैट्स हैं, जिसमें उसने 50 करोड़ रुपये की मांग की थी। समीर ने अगस्त 2025 में भी पुलिस को ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई थी। वकील ने कहा कि पुलिस ने तथ्यों की जांच किए बिना कार्रवाई की है।