भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान: अब तत्काल वाला नियम रिजर्वेशन टिकट पर भी, 1 अक्टूबर से लागू
Indian Railways

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग में धांधली रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। रेल मंत्रालय ने घोषणा की है कि 1 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन रिजर्वेशन टिकट बुकिंग के लिए तत्काल टिकटों की तरह सख्त नियम लागू होंगे। इस नए नियम के तहत, ऑनलाइन टिकट बुकिंग के पहले 15 मिनट में केवल आधार प्रमाणीकरण (Aadhaar Authentication) के माध्यम से ही सामान्य रिजर्वेशन टिकट बुक किए जा सकेंगे। यह कदम आम यात्रियों को लाभ पहुंचाने और अनधिकृत एजेंटों द्वारा टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए उठाया गया है।