रायपुर में अडानी सोलर का चैनल पार्टनर और प्रोडक्ट लॉन्च : सेसिल अगस्टिन

रायपुर में अडानी सोलर का चैनल पार्टनर और प्रोडक्ट लॉन्च : सेसिल अगस्टिन

शंकर मशीनरी स्टोर्स अडानी सोलर का ऑफिसियल चैनल पार्टनर

रायपुर। राजधानी रायपुर आज नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आयोजन का साक्षी बना। शंकर मशीनरी स्टोर्स और अडानी सोलर के संयुक्त तत्वावधान में चैनल पार्टनर अनाउंसमेंट,प्रोडक्ट लॉन्च एवं पार्टनर मीट का आयोजन होटल सायाजी में किया गया। इस भव्य लॉन्च इवेंट में प्रदेशभर से सौर ऊर्जा व्यवसायी, उद्यमी और वितरक शामिल हुए। आयोजन से संदेश दिया गया कि छत्तीसगढ़ स्वच्छ ऊर्जा और नवाचार के क्षेत्र में एक आदर्श राज्य बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है।

अडानी सोलर के डोमेस्टिक रिटेल बिज़नेस वरिष्ठ अधिकारी सेसिल अगस्टिन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा तथा राजेश सिंह राणा सीईओ क्रेडा, भीम सिंग कंवर, एमडी (सीएसपीडीसीएल)  एवं नागार्जुन बिंबिसार, पीएम सूर्य घर योजना इंचार्ज (सीएसपीडीसीएल) शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने देश में सतत विकास और ऊर्जा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए अडानी ग्रुप की सराहना एवं बधाई दी।

कार्यक्रम में अडानी सोलर के डोमेस्टिक रिटेल बिज़नेस वरिष्ठ अधिकारी सेसिल अगस्टिन तथा रीजनल हेड नार्थ एंड ईस्ट इंडिया चंचल कुमार तथा अन्य अधिकारी उपथित थे। उन्होंने डीलरों, वितरकों, व्यवसायिक साझेदारों तथा युवा उद्यमियों के साथ पीएम सूर्य घर योजना (हर घर सोलर) के अंतर्गत नए अवसरों एवं संभावनाओं पर चर्चा की गई। अडानी सोलर देश की अग्रणी सोलर मॉड्यूल निर्माता कंपनी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर सौर अभियान में अहम भूमिका निभा रही है।

शंकर मशीनरी स्टोर्स से सीएमडी संतोष मिश्रा एवं एमडी आकाश मिश्रा ने आयोजन को क्रियान्वित किया। शंकर मशीनरी स्टोर्स पहले से ही छत्तीसगढ़ में रूफटॉप और मेगावाट स्तर की परियोजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करता रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से कंपनी का उद्देश्य राज्य के ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों तक सस्ती एवं सुलभ सौर ऊर्जा पहुंचाना है, जहां पारंपरिक बिजली आपूर्ति अब भी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।