राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) मिशन संचालक ने मैदानी क्षेत्रों में कार्यों का किया निरीक्षण

राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) मिशन संचालक ने मैदानी क्षेत्रों में कार्यों का किया  निरीक्षण

दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट

जिले में नियद नेल्लानार ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों की  समीक्षा की 

दंतेवाड़ा। राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) मिशन संचालक  जयश्री जैन द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दंतेवाड़ा एवं राज्य सलाहकार रूपेश राठौर की उपस्थिति में जिला दंतेवाड़ा जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला दंतेवाड़ा, सुकमा एवं बीजापुर में  मिशन के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति पर वृहद समीक्षा की गई।  जिसमें नियद नेल्लानार गांव में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य, सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य, सेग्रीगेशन शेड निर्माण कार्य एवं संचालन के विषय में चर्चा करने के साथ-साथ शत-प्रतिशत सभी घरों में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के संचालन एवं रखरखाव, एफएसटीपी निर्माण कार्य, बायोगैस प्लांट के क्रियाशील कार्य रखने इत्यादि विषय पर वृहद समीक्षा की गई।


बैठक में उन्होंने जिले में उपअभियंता एवं करारोपण अधिकारियों को विकासखण्ड स्तर पर संलग्न कर सुचारू रूप से कार्यों हेतु निर्देशित किया। इस क्रम में उनके द्वारा नियद नेल्लानार ग्राम पंचायत धुरली में पहुंचकर सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्यों की निरीक्षण करने के साथ-साथ स्व. सहायता समूह की दीदीओं से घर-घर कचरा संग्रहण की विषय पर भी चर्चा करते हुए जिले की टीम को कचरे प्लास्टिक जैसे सामग्रियों को कबाड़ विक्रेता को विक्रय करने को कहा। इसके साथ ही ग्राम पंचायत भांसी में सेग्रीगेशन शेड़ में चल रहे कचरा संग्रहण कार्यों के विषय में स्व सहायता समूह की दीदियों से उनके द्वारा चर्चा भी किया गया और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत गतिविधियों एवं कार्यों हेतु मिशन संचालक के द्वारा व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य के लिए गंभीरता से कार्य कराने हेतु निर्देष दिए गए।


राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) मिशन संचालक द्वारा ग्राम पंचायत मंगनार में हितग्राही विज्जो के घर व्यक्तिगत शौचालय का निरीक्षण करने के दौरान शौचालय के अमानक स्तर को देखते हुए। सभी ग्राम पंचायतों में एक गड्डे वाले शौचालय का सर्वे कर दूसरा गड्डा निर्माण करने हेतु कार्यवाही करने का निर्देश दिये गये। जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा, पंचायत के उप संचालक  मिथिलेश किसान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।