आज 1 जुलाई से देश भर में कई नियमों में होने वाले है बदलाव, डालेंगे हर किसी के जीवन पर असर

नई दिल्ली। चाहे आप एटीएम से पैसे निकालें या रेलवे का टिकट खरीदें, 1 जुलाई से देश भर में कई ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं जो हर किसी के जीवन पर असर डालेंगे। आइये देखें यह नियम...
1). 1 जुलाई से नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है।
2). तत्काल टिकट बुक करने वाले रेल यात्रियों के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। 1 जुलाई से IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए की जाने वाली सभी तत्काल बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। इस बदलाव का उद्देश्य पारदर्शिता में सुधार करना और टिकट एजेंटों द्वारा तत्काल कोटे के दुरुपयोग को रोकना है।
3). CBDT ने आकलन वर्ष 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की समयसीमा बढ़ा दी है। 31 जुलाई की मूल समयसीमा को बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया गया है।
4). HDFC Bank ने अपने क्रेडिट कार्ड की फीस और रिवॉर्ड पॉइंट्स में कुछ बदलाव किए हैं। इन बदलावों में से एक यह है कि बैंक ने अब वॉलेट में पैसे डालने (₹10,000 से ज्यादा), यूटिलिटी बिल भरने (₹50,000 से ज्यादा) और ऑनलाइन गेमिंग ट्रांजेक्शन (₹10,000 से ज्यादा) पर 1% शुल्क लगाना शुरू कर दिया है। यह 1% शुल्क हर महीने ज्यादा से ज्यादा 4,999 रुपये तक ही लगेगा।