श्रावणी मेला पर दर्शनार्थियों के लिए रेलवे की विशेष सुविधा

श्रावणी मेला पर दर्शनार्थियों के लिए रेलवे की विशेष सुविधा

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के महादेवसाल स्टेशन में 4 जोड़ी गाड़ियों का अस्थायी ठहराव

रायपुर। महादेवसाल मंदिर में श्रावणी मेला के अवसर पर दर्शनार्थियों की विशेष सुविधा हेतु दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के महादेवसाल स्टेशन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने/चलने वाली  04 जोड़ी गाड़ियों का 02 मिनट के लिए अस्थायी ठहराव की सुविधा 11 जुलाई से 9 अगस्त तक दी गई है। इस सुविधा की उपलब्धता से श्रावणी मेला के अवसर पर महादेवसाल मंदिर के दर्शनार्थियों को बेहतर यात्रा सुविधा सुनिश्चित होगी।

विवरण इस प्रकार है

दिनांक 11 जुलाई से 9 अगस्त तक 13287/13288 दुर्ग–आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का महादेवसाल स्टेशन में 2 मिनट का ठहराव रहेगा ।

 दिनांक 11 जुलाई से 9 अगस्त तक 18477/18478 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस का महादेवसाल स्टेशन में 2 मिनट का ठहराव रहेगा ।

दिनांक 11 जुलाई से 9 अगस्त तक 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का महादेवसाल स्टेशन में 2 मिनट का ठहराव रहेगा । 

दिनांक 11 जुलाई  से 9 अगस्त तक 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस का महादेवसाल स्टेशन में 02 मिनट का ठहराव रहेगा ।