अब खुद ही क्रूड ऑयल टैंकर बनाएगा भारत, 2040 तक 112 टैंकर बनाने का है प्लान

अब खुद ही क्रूड ऑयल टैंकर बनाएगा भारत, 2040 तक 112 टैंकर बनाने का है प्लान

नई दिल्ली। भारत अपनी ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अब खुद के क्रूड ऑयल टैंकर खरीदेगा। अभी तक ज़्यादातर टैंकर विदेशी कंपनियों से किराए पर लिए जाते थे, लेकिन अब भारत सरकार 2040 तक 112 टैंकर खरीदेगी, जिस पर लगभग 85,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इनमें से पहले चरण में 79 टैंकर लिए जाएंगे और 10 का ऑर्डर इसी महीने दिया जाएगा। खास बात ये है कि ये टैंकर भारत में ही बनाए जाएंगे। सरकार का लक्ष्य है कि 2047 तक भारत के पास 69% स्वदेशी टैंकर हों। साथ ही, तेल रिफाइनिंग क्षमता भी 2030 तक 250 मिलियन टन से बढ़ाकर 450 मिलियन टन की जाएगी ताकि देश की और निर्यात की ज़रूरतें पूरी हो सकें।