कोंटा में आईईडी ब्लास्ट में एएसपी शहीद, दो अफसर गंभीर रूप से घायल

कोंटा में आईईडी ब्लास्ट में एएसपी शहीद, दो अफसर गंभीर रूप से घायल
सुकमा (चैनल इंडिया)। कोंटा क्षेत्र में एक बार फिर नक्सलियों ने हिंसा को अंजाम दिया है। चिकवार गुड़ा खदान में एक पोकलेन मशीन को आग के हवाले किए जाने की घटना की जांच करने पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उस समय गंभीर रूप से घायल हो गए, जब वहां नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी में जोरदार धमाका हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह कोंटा एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे, एसडीओपी और थाना प्रभारी के साथ घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक एक शक्तिशाली आईईडी विस्फोट हुआ। विस्फोट की चपेट में आने से एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद इलाज के दौरान वे शहीद हो गए। उनके साथ मौजूद थाना प्रभारी व एसडीओपी को भी गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को तत्काल रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह हमला उस समय हुआ जब अधिकारी बीती रात नक्सलियों द्वारा खदान में आगजनी की घटना की जांच करने पहुंचे थे। खदान में लगी पोकलेन मशीन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया था। इसी घटना की तफ्तीश के दौरान नक्सलियों ने पहले से प्लांट की गई आईईडी से हमला कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया। पुलिस और सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन चला रहे हैं, जिससे घबरा कर नक्सली इस तरह की साजिशों को अंजाम दे रहे हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके की निगरानी कर रहे हैं और घायल अधिकारियों को हर संभव चिकित्सा सहायता दी जा रही है।
घायल एसडीओपी और इंस्पेक्टर को लाने एयर एंबुलेंस 
विस्फोट में कोंटा के एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर और इंस्पेक्टर सोमन ग्वाल गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं। एसडीओपी और इंस्पेक्टर का कोंटा में इलाज कराया जा रहा है। मगर उनकी स्थिति बेहद नाजुक है। उन्हें हेलिकाप्टर से रायपुर लाने का प्रयास किया गया मगर डॉक्टरों ने उनकी स्थिति इस लायक नहीं बताया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना की जानकारी मिलते ही डीजीपी अरुणदेव गौतम से बात कर पूरी रिपोर्ट ली। उन्होंने अपने प्रमुख सचिव सुबोध सिंह से घायल अफसरों को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस का इंतजाम करने कहा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एयर एंबुलेंस मंगाए जा रहे हैं। बाकी अफसरों ने सुकमा जिला प्रशासन के अधिकारियों को फोन कर कहा है कि डीएसपी और इंस्पेक्टर के इलाज के लिए जरूरत हो तो आसपास के जिलों से विशेषज्ञ डॉक्टरों को बुला सकते हैं। एयर एंबुलेंस आते ही उन्हें बेहतर इलाज के लिए शिफ्ट कर दिया जाएगा।
रायपुर निवासी थे आकाश
एएसपी आकाश राव गिरपुंजे रायपुर के रहने वाले थे। उनके चाचा बसंत राव गिरपुंजे कांग्रेस से पार्षद रह चुके हैं। आकाश राव गिरीपुंजे 2013 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी थे। पोस्टमार्टम की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दोपहर बाद उनका पार्थिव शरीर रायपुर लाया जाएगा। आकाश राव गिरपुंजे के शहीद होने की खबर मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। रिश्तेदार व शुभचिंतक उनके निवास पहुंचकर उन्हें श्रध्दांजलि देने लगे। 
मुख्यमंत्री ने दी श्रध्दांजलि
शहीद आकाश राव गिरपुंजे को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रध्दांजलि अर्पित की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि एएसपी आकाश राव गिरपुंजे के शहीद होने की सूचना प्राप्त हुई है। यह अत्यंत ही दु:खद है। मैं उनकी शहादत को नमन करता हूँ। इस कायरतापूर्ण हमले में कुछ अन्य अधिकारी व जवानों के भी घायल होने की खबर है। अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज हेतु निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के ख़िलाफ़ सुरक्षा बलों द्वारा एक बड़ी लड़ाई लड़ी जा रही है और उसमें सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है। इसी से बौखला कर नक्सली इस तरह की कायराना करतूत को अंजाम दे रहे हैं। नक्सलियों को इसका परिणाम भुगतना होगा। वह दिन अब ज्यादा दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ से इनका अस्तित्व ही समाप्त कर दिया जायेगा।
इसी महीने बस्तर आकर जवानों से मिलेंगे अमित शाह 
बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों के नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को लगातार मिल रही बड़ी कामयाबी के बीच बीते महीने अबूझमाड़ के गहरे जंगलों में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने माओवादी संगठन के शीर्ष कैडर के 10 करोड़ के ईनामी कुख्यात नक्सली बसव राजू को ढेर किया था। इस बड़ी सफलता के बाद शाह ने दिल्ली में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों को सम्मानित किया था और अब जवानों से मिलने स्वयं छत्तीसगढ़ के बस्तर के विशेष प्रवास पर आ रहे हैं । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस महीने के अंत में बस्तर के अपने विशेष प्रवास पर पंहुचकर नक्सल ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों के जवानों से सीधी मुलाकात करेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अमित शाह के संभावित दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा केवल जवानों से मुलाकात तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, विकास योजनाओं की प्रगति और प्रशासनिक ढांचे की मजबूती जैसे विषयों पर उच्चस्तरीय बैठकें भी होंगी।