सऊदी अरब में बड़ा हादसा : मक्का–मदीना मार्ग पर बस हादसे का शिकार, 42 भारतियों की मौत की आशंका
Major accident in Saudi Arabia
नई दिल्ली। सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही एक बस बड़े हादसे का शिकार हुई, जिसमें भारत से उमरा के लिए गए तीर्थयात्री सवार थे। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार बस मुफरीहत इलाके के पास एक डीजल टैंकर से टकरा गई, जिसके बाद वाहन में भीषण आग लग गई। इस दुर्घटना में कम से कम 42 भारतीय यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई गई है। ज्यादातर यात्री तेलंगाना, विशेषकर हैदराबाद के बताए जा रहे हैं।
घटना सऊदी समयानुसार रात करीब 11 बजे हुई। हादसे के बाद स्थानीय बचाव दल और सऊदी नागरिक सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर राहत अभियान चलाया। फिलहाल आधिकारिक स्तर पर हताहतों की अंतिम संख्या की पुष्टि जारी है, जबकि कुछ रिपोर्टों में एक यात्री के जीवित बचने का दावा किया गया है, लेकिन इसकी भी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
तेलंगाना सरकार ने स्थिति पर निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है और रियाद स्थित भारतीय दूतावास भी लगातार सऊदी अधिकारियों से संपर्क में है, ताकि मृतकों की पहचान, घायलों की स्थिति और आगे की सहायता संबंधी जानकारी जल्द उपलब्ध कराई जा सके।

admin 








