अलीनगर सीट पर आगे चल रही मैथिली ठाकुर

Maithili Thakur

अलीनगर सीट पर आगे चल रही मैथिली ठाकुर

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अलीनगर सीट इस समय काफी चर्चा में है, जहां भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मैथिली ठाकुर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। ताज़ा रुझानों के अनुसार उन्होंने 11,082 वोट हासिल किए हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी के बिनोद मिश्रा 6,969 वोटों पर हैं। कुछ अन्य अपडेट्स में उनकी बढ़त 7,833 वोटों तक बताई गई है। ये आंकड़े स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि शुरुआती गिनती में मैथिली ठाकुर ने मजबूती से बढ़त बनाकर मुकाबले को एकतरफा कर दिया है।