महान साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल के निधन पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने जताया शोक
रायपुर। हिंदी साहित्य के अप्रतिम साधक, महान साहित्यकार एवं छत्तीसगढ़ के गौरव विनोद कुमार शुक्ल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं मर्माहत करने वाला है। उनके जाने से न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश के साहित्य जगत को एक अपूरणीय क्षति हुई है।
उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरंदर मिश्रा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “विनोद कुमार शुक्ल जी ने अपनी कालजयी कृतियों ‘नौकर की कमीज’, ‘दीवार में एक खिड़की रहती थी’ सहित अनेक रचनाओं के माध्यम से साधारण जीवन को असाधारण गरिमा प्रदान की। उनकी संवेदनशील भाषा, मानवीय दृष्टि और सहज अभिव्यक्ति ने साहित्य को नई ऊँचाइयाँ दीं।”
विधायक मिश्रा ने कहा कि विनोद कुमार शुक्ल जी की रचनाएँ आने वाली पीढ़ियों को निरंतर प्रेरणा देती रहेंगी और वे छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक-साहित्यिक इतिहास में सदैव अमर रहेंगे।
उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार, परिजनों एवं असंख्य पाठकों-प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति दें।

admin 









