नेशनल हाईवे 53 : हाइवा ने बाइक सवारों को रौंदा, पिता-पुत्र समेत एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत

नेशनल हाईवे 53 : हाइवा ने बाइक सवारों को रौंदा, पिता-पुत्र समेत एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत

रायपुर/आरंग। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे आरंग इलाके में शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। नेशनल हाईवे 53 पर मूरूम से भरे एक बेकाबू हाइवा ने बाइक सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पिता और उनका मासूम बेटा भी शामिल है।

मछली पकड़ने जा रहे थे तीनों

जानकारी के अनुसार, आरंग के बागेश्वर पारा निवासी मंगलू जलक्षत्री (28 वर्ष), अपने 6 साल के बेटे तिलक जलक्षत्री और रिश्तेदार श्रवण जलक्षत्री (40 वर्ष) के साथ शुक्रवार सुबह बाइक पर सवार होकर महानदी में मछली पकड़ने जा रहे थे। जैसे ही वे पारागांव के पास पहुँचे, विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

[Image showing a highway accident scene with a heavy dump truck (Hyva) parked on the side, police tape blocking off the area, and local onlookers gathered near the road]

सड़क पर बिखर गए शवों के टुकड़े

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद बाइक सवार तीनों लोग हाइवा के पिछले चक्कों के नीचे आ गए। भारी वाहन उन्हें काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया, जिससे उनके शव क्षत-विक्षत हो गए और सड़क पर खून का सैलाब उमड़ पड़ा। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

परिजनों में मचा कोहराम

एक ही परिवार के तीन सदस्यों की अचानक मौत की खबर सुनते ही आरंग के बागेश्वर पारा में मातम छा गया है। सूचना मिलते ही आरंग थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दुर्घटनाकारी हाइवा को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

NH-53 पर लगातार बढ़ते हादसे

नेशनल हाईवे 53 पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में स्पीड ब्रेकर या ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था की जाए ताकि बेगुनाह लोगों की जान न जाए।