शिवानंद आश्रम गुमरगुंडा के स्थापना दिवस में शामिल हुए विधायक चैतराम अटामी

शिवानंद आश्रम गुमरगुंडा के स्थापना दिवस में शामिल हुए  विधायक चैतराम अटामी

दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट 

दंतेवाड़ा। श्री शिवानन्द आश्रम गुमरगुंडा की 50 वीं स्थापना दिवस को स्वर्ण जयंती समारोह के रूप में श्री शिवानंद आश्रम दिव्य जीवन संघ गुमारगुंडा द्वारा मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कलश स्थापना,जपमाला अनुष्ठान कार्यक्रम,एक कुण्डीय हवन कार्यक्रम,शोभायात्रा,पांच कुण्डीय हवन एवं आरती ,संत महात्माओं द्वारा प्रवचन,पादुका पूजा तथा विश्वनाथ भगवान की अभिशेख व पूजा एवं भंडारा व महाप्रसाद वितरण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विधायक चैतराम अटामी ने स्थापना दिवस पर समस्त श्रद्धालुओं से मुलाकात कर स्थानपना दिवस की शुभकामनाएं दी एवं सभी भक्तगणों को आमंत्रित किया।