मृतक अज्ञात पुरुष की शिनाख्त के संबंध में थाना दंतेवाड़ा द्वारा जन सहयोग की अपील

मृतक अज्ञात पुरुष की शिनाख्त के संबंध में थाना दंतेवाड़ा द्वारा जन सहयोग की अपील

दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट 
दंतेवाड़ा। कार्यालय थाना प्रभारी से प्राप्त विज्ञप्ति अनुसार थाना दंतेवाड़ा में मर्ग क्रमांक 36/2024 धारा 194 बीएनएसएस में अज्ञात पुरुष मृतक का शव 09 अक्टूबर 2024 को डंकनी शंखनी नदी रेलवे ब्रिज के पास मिला है। जिसका जिला अस्पताल दंतेवाड़ा से पीएम कर्ता डॉक्टर से पीएम कराया गया है बाद शव को परिजनो की पता तलाश हेतु प्रिजर्व में रखा गया था किन्तु परिजनों का पता नहीं चलने पर अज्ञात शव का कफन दफन नगर पालिका के द्वारा कराया गया है। अज्ञात मृतक के परिजनों का आज दिनांक तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। इस संबंध में थाना दन्तेवाड़ा द्वारा आमजनों से अपील की गई है कि अज्ञात पुरुष मृतक के परिजनों का पता चलने पर थाना दंतेवाड़ा के (नंबरो 9479194312, 07856-252204) पर संपर्क करें।