भारत की ग्रोथ G 20 देशों में सबसे ऊपर

India's growth

भारत की ग्रोथ G 20 देशों में सबसे ऊपर

नई दिल्ली। भारत की अर्थव्यवस्था वित्तीय वर्ष 2025-26 में 6.5% की दर से बढ़ेगी। यह विकसित और उभरते जी-20 देशों में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी रहेगी। ये भविष्‍यवाणी की है मूडीज़ रेटिंग्स ने । मूडीज़ रेटिंग्स ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की ग्रोथ 6.5% रहेगी, जो G-20 के अमीर और उभरते हुए देशों में सबसे ज्यादा होगी। हालांकि यह अनुमान 2024-25 के 6.7% से थोड़ा कम है। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में निवेश आता रहेगा और भारत किसी भी विदेशी निकासी को झेल सकता है। भारत के मैनुफैंक्चरिंग हब बनने के दावे को अपने आंकड़े में कहीं न कहीं सही बताते हुए ये दावा किया है कि भारत के पास इतने रिसोर्सेज हैं कि वो वैश्विक किसी भी उथल-पुथल से निपट सकता है।