अब "ATM" से कैश निकालना पड़ेगा महंगा, 1 मई से नियमों में हुआ बड़ा बदलाव
withdrawing cash from ATM will be expensive

नई दिल्ली। 1 मई से ATM से कैश निकासी महंगी होने जा रही है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम इंटरचेंज फीस बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। अब वित्तीय लेन-देन पर 2 रुपये और गैर-वित्तीय लेन-देन पर 1 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
इसके बाद, एटीएम से कैश निकासी शुल्क 17 रुपये से बढ़कर 19 रुपये हो जाएगा, और बैलेंस चेक शुल्क 6 रुपये से बढ़कर 7 रुपये हो जाएगा।
नए शुल्क का असर उन ग्राहकों पर ज्यादा पड़ेगा जो दूसरे बैंकों के एटीएम का नियमित उपयोग करते हैं। एटीएम इंटरचेंज फीस वह शुल्क है, जो एक बैंक दूसरे बैंक को एटीएम सेवाएं प्रदान करने के बदले में चुकाता है। आमतौर पर यह शुल्क ग्राहकों पर पास किया जाता है।
रिजर्व बैंक का यह निर्णय नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा किए गए प्रस्ताव पर आधारित है, जिसमें व्हाइट-लेबल एटीएम ऑपरेटरों ने शुल्क बढ़ाने की मांग की थी, क्योंकि पुराने शुल्क उनके संचालन खर्चों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं थे।