"मीडिया के साथ सेफ फील करता हूँ", अपनी सिक्योरिटी पर सलमान ने कही ये बड़ी बात

Salman Khan

"मीडिया के साथ सेफ फील करता हूँ", अपनी सिक्योरिटी पर सलमान ने कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली। ‘सिकंदर’ के प्रमोशन पर सिक्योरिटी और डर पर बोले ‘भाईजान’, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उनके गैंग से सलमान को बीते कई सालों से जान की करने की धमकी मिल रही है। सलमान ने इसके बारे में खुलकर बात कभी नहीं की, लेकिन पहली बार उन्होंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। दरअसल, अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के बीच सलमान खान ने मीडिया के साथ बातचीत की। इस बातचीत में मीडिया ने उनसे उनकी सिक्योरिटी और डर को लेकर सवाल किया।

‘जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है… बस यही है’सलमान खान ने बातचीत में कहा कि जब वह प्रेस के साथ होते हैं, तो उन्हें बिलकुल भी डर नहीं लगता। अपनी बात को आगे रखते हुए ‘सिंकदर’ ने कहा, ‘भगवान… अल्लाह…सब उनके साथ है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है… बस यही है।’ ‘भाईजान’ ने आगे कहा, ‘कभी-कभी इतने लोगों को लेकर चलना पड़ता है. बस वही प्रॉब्लम हो जाती है।