रायपुर में फर्जी आईबी अधिकारी गिरफ्तार,वाहन चेकिंग में फंसा आरोपी

रायपुर में फर्जी आईबी अधिकारी गिरफ्तार,वाहन चेकिंग में फंसा आरोपी

रायपुर। फर्जी आईबी अधिकारी बनने वाले एक अर्न्तरजीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना आमानाका क्षेत्र के वाहन चेकिंग के दौरान फर्जी आईबी अधिकारी पकड़ा गया। चेकिंग के दौरान गलत तरीके से तेज रफ्तार वाहन चलाने पर चालानी कार्रवाई के लिए एक्टीवा क्रमाक MP04YJ1386 रोका गया।  
एक्टीवा सवार व्यक्ति विशाल कुमार ने बचने के लिए अपने पास रखे आईबी अधिकारी वेब  अपना आईडीकार्ड दिखाया था। जांच में आरोपी का कार्ड फर्जी निकला।



आरोपी इंटेलीजेंस ब्युरो (I.B) के फर्जी  ID CARD का उपयोग कर लोगों पर रौब दिखा कर उनके साथ छल करता था। 
थाना आमानाका में आरोपी के खिलाफ धारा 319(2) 336(3) 340(2) , BNS ,184 MV ACT  के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

31 अगस्त को रात के समय थाना आमानाका पुलिस ने चंदनडीह चौक नदंनवन जीई रोड के पास चेंकिग कार्रवाई की। इस दौरान एक एक्टीवा सवार अपने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चला रहा था। पुलिस ने रूकवाया तो आरोपी ने अपने आप को इंटेलीजेंस ब्युरो (I.B) में सहायक केन्द्रीय खुफिया अधिकारी बताया। एक ID CARD दिखाया,जिसमें भारत सरकार का मोना गृह मंत्रालय लिखा हुआ था एवं चालानी काटने करने से मना करने लगा। व्यक्त्त‍ि के ID CARD पर शंका होने पर उसकी तस्दीक की गई। फर्जी होना पाया गया।

गिरफ्तार आरोपी - विशाल कुमार उम्र  29 साल निवासी श्रीनिवास रेजीडेंसी मकान नबंर 13/310 नर्मदापुरम रोड डी मार्ट के पास भोपाल मप्र, वर्तमान पता टैगोर नगर शेख सलीम का मकान थाना टिकरापारा रायपुर छत्तीसगढ़