नगरी भारतीय जनता पार्टी मंडल कुकरेल की हुई आवश्यक बैठक

नगरी भारतीय जनता पार्टी मंडल कुकरेल की हुई आवश्यक बैठक

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। भाजपा प्रदेश एवं जिला संगठन की बैठक के  पश्चात  आयोजित की गई उक्त बैठक में दिनांक 6 अप्रैल 2025 से 25 अप्रैल 2025 तक संकल्प पखवाड़ा  मनाने का निर्णय लिया गया जिसमें कुकरेल मंडल प्रभारी एवं बैठक प्रभारी विकल गुप्ता ने  सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया पार्टी से प्राप्त निर्देशों के अनुसार 6 अप्रैल को बूथ  स्तर पर सभी कार्यकर्ता अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाकर संकल्प  पखवाड़ा की शुरुआत करेंगे उन्होंने कहा जिन उद्देश्यों को लेकर 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना  हमारे महापुरूषों के द्वारा की गई थी उन्होंने जो सपना देखा था समाज के अंतिम छोर में रहने वाले  व्यक्ति की सेवा का संकल्प प्रत्येक गरीब व्यक्ति को जो झोपड़ी में रहते हैं या जिनका आवास नहीं है  उनको आवास की सुविधा महिलाओं को सशक्त बनाने का संकल्प  साथ ही सशक्त भारत बनाने का जो संकल्प था आज भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं राज्य की सरकारों के द्वारा उसे पूरा किया जा रहा है संकल्प पखवाड़े के रूप में 9 अप्रैल को ग्राम  बन रो द  में मंडल के सभी सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित होगा जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार जी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश  जी उपस्थित रहेंगे इसी कड़ी में 14 अप्रैल को बाबा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पूरे बूथस्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया इसी कड़ी में गांव-गांव चलो घर-घर चलो अभियान के अंतर्गत शासन की योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना एवं जानकारी देने का निर्णय लिया गया इस कार्य के लिए मंडल के सभी बूथों में प्रभारी की नियुक्ति की गई बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया पार्टी द्वारा दिए गए सभी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा बैठक का संचालन जनपद सदस्य शुभम यादव द्वारा किया गया तत्पश्चात स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष संजय मरकाम के उद्बोधन से प्रारंभ हुआ एवं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मंडल महामंत्री अजय यादव द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद पंचायत नगरी अध्यक्ष महेश गोटा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता ध्रुव अजय ध्रुव महेंद्र नेताम  आरपी साहू वकील नगरी  चंद्रकला साहू मंडल अध्यक्ष संजय मरकाम वामन साहू  तलेश्वर  ठाकुर श्रीमती रितु साहू श्यामा मांडवी हेमलाल ध्रुव इंदल प्रजापति वासुदेव ग जीर वरुण नेताम लोकेश कृष्ण भोज सोनवानी सियाराम साहू निरंजन साहू दिलीप कोड़ पी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।